Monday, 23 December 2013

Ek ehsaas hai zindagi

एक गहरा एहसास है ज़िन्दगी

कभी धुप कभी छाओ है ज़िन्दगी
चुप चाप मुस्कुराती है ज़िन्दगी

सदियों से लम्बी लम्हो से छोटी है ज़िन्दगी
मीठी यादों कि परछाई है ज़िन्दगी

रूठना मानना है ज़िन्दगी
जीती हुई बाज़ी हार जाना है ज़िन्दगी

धड़कते दिलों कि दास्ताँ है ज़िन्दगी
एक गहरा एहसास है ज़िन्दगी 

1 comment: